नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे सीएम स्टालिन, पूरे राज्य में डीएमके का विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया है। सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने यह जानकारी दी है। पार्टी कहा कि DMK शनिवार को केंद्रीय बजट में राज्य के साथ किए गए विश्वासघात को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

सांसद और विधायक करेंगे प्रदर्शन का नेतृत्व

पार्टी ने कहा कि केंद्रीय बजट में राज्य को दरकिनार किया गया है, इसी को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला पदाधिकारी तथा सांसद और विधायक प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे।

सीएम ने किया था बहिष्कार करने का एलान

मालूम हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही स्टालिन ने कहा था कि केंद्रीय बजट में तमिलनाडु की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा था कि वह 27 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे।

स्टालिन ने बजट को बताया था निराशाजनक

स्टालिन ने बजट को निराशाजनक करार दिया था और कहा था कि उन्हें लगता है कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना उचित है, क्योंकि केंद्र ने तमिलनाडु की पूरी तरह से अनदेखी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here