भाई से जुड़े सनातन धर्म विवाद के बीच सत्तैनाथर मंदिर पहुंचीं सीएम स्टालिन की बेटी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बेटी सेंथमराई स्टालिन सोमवार को पूजा-अर्चना करती दिखीं। वह मयिलादुथुराई जिले के सिरकाझी में स्थित सत्तैनाथर मंदिर में पहुंची थीं। बता दें, सत्तैनाथर मंदिर को ब्रह्मपुरेश्वर मंदिर और थोनियाप्पर मंदिर भी कहा जाता है। भारत के तमिलनाडु के सिरकाली में स्थित शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है।

सेंथमराई अपने भाई उदयनिधि स्टालिन से जुड़े सनातन धर्म विवाद के बीच सत्तैनाथर मंदिर पहुंची हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। 

क्या है मामला?
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म बीमारी की तरह है। इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी। तमिलनाडु में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ आयोजित किया गया था। इसी दौरान वे बोल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here