मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीईसी के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम वर्तमान में तेलंगाना में चुनाव तैयारियों का आकलन करने पहुंचा है। इस दौरान सीईसी राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों व प्रवर्तन एजेंसियों जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें कीं।
कुमार ने तेलंगाना में टीम की गतिविधियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों को चुनाव के दौरान धन बल के इस्तेमाल के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का मजबूत संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, 'धनबल और मुफ्त में सामानों का वितरण करने वाले हमारे विशेष रडार पर होंगे। यदि वे (प्रवर्तन एजेंसियां) कार्रवाई नहीं करती हैं तो हम उनसे कार्रवाई करवाएंगे। समय आने पर हम आकलन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे इन सब पर कार्रवाई करें।"
उन्होंने कहा कि बैंकों से इस संबंध में ऑनलाइन नकद हस्तांतरण पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि तेलंगाना में चुनाव प्रलोभन मुक्त हों।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में मतदाताओं की कुल संख्या 3.17 करोड़ है, जिसमें पुरुष और महिलाएं समान संख्या में हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'तेलंगाना में पहली बार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के हमारे सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने घर से आराम से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी, अगर वे चाहें तो इसी तरह, विकलांग व्यक्ति (40% से अधिक या उससे अधिक विकलांगता वाले लोग) भी घर से मतदान कर सकते हैं।'
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तेलंगाना में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को हैदराबाद पहुंचा। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने इस सप्ताह राजीव गांधी हवाई अड्डे पर टीम का स्वागत किया।
तेलंगाना से पहले कुमार राजस्थान गए थे। राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.73 करोड़ पुरुष, 2.51 करोड़ महिलाएं और 604 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। कुमार के अनुसार, इनमें से 18,462 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं, 11.8 लाख 80 साल से अधिक उम्र के हैं और 21.9 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।