यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार किए गए 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच मतभेद गहराता दिखाई दे रहा है। लंबे समय से यूक्रेनी नेतृत्व की चुप्पी से नाराज़ ट्रंप ने अब स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह इस मुद्दे पर तत्काल प्रतिक्रिया चाहते हैं।
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जेलेंस्की अगले गुरुवार तक उनके प्रशासन द्वारा पेश किए गए नए शांति प्रस्ताव पर अपना अंतिम रुख स्पष्ट कर देंगे। उन्होंने साफ कहा, “उन्हें इसे मंजूरी देनी ही होगी।” हालांकि अगले ही दिन राष्ट्रपति ने थोड़ा नरम रुख दिखाते हुए यह भी जोड़ा, “हमारा मकसद सिर्फ शांति स्थापित करना है।”
ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका किसी भी हाल में इस युद्ध को खत्म होते देखना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम इसे समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी न किसी तरह, यह युद्ध खत्म होना ही चाहिए।” हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या यह प्रस्ताव यूक्रेन के लिए अंतिम मौका है, तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि बातचीत के रास्ते अभी भी खुले हैं।
फिर भी, जब यह सवाल उठाया गया कि अगर जेलेंस्की प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते, तब क्या होगा, तो ट्रंप ने हल्के व्यंग्य के साथ कहा कि “ऐसी स्थिति में वह अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ाई जारी रख सकते हैं।”
अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत का यह दौर आने वाले दिनों में यूरोपीय सुरक्षा व्यवस्था और चल रहे युद्ध की दिशा तय कर सकता है।