इंडिया गंठबंधन को लेकर फिर सक्रिय हुई कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को बुलाई बैठक

कांग्रेस ने बुधवार, 6 दिसंबर को नई दिल्ली में अगली भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) भागीदारों की बैठक बुलाई है। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और तृणमूल कांग्रेस सहित गठबंधन सहयोगियों को फोन किया और उन्हें बैठक के बारे में जानकारी दी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। कांग्रेस की ओर से यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब चार राज्यों के चुनावी नतीजे आ रहे हैं जिनमें से तीन राज्यों में उसे शुरुआती रुझानों में पीछे दिखाया गया है। 

इंडिया ब्लॉक की आखिरी बैठक को लगभग तीन महीने हो चुके हैं। यह व्यापक भाजपा विरोधी चुनाव पूर्व गठबंधन है। गौरतलब है कि पिछले महीने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के कमजोर होने के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अधिक रुचि रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here