मणिपुर पर अमेरिकी राजदूत गार्सेटी के बयान से भड़की कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मणिपुर हिंसा पर अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत में अमेरिकी राजदूत को बताना चाहिए कि पूर्वोत्तर राज्य में उनकी कोई भूमिका नहीं है। एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अप्रभावी रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी अन्य देश के लिए कोई रास्ता है।

जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राजदूत को बुलाएंगे और उन्हें स्पष्ट शब्दों में बताएंगे कि मणिपुर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है? मणिपुर में शांति और सद्भाव वापस लाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार, राज्य सरकार की है। खबरों के मुताबिक, गार्सेटी ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में कहा था कि मणिपुर में हिंसा और हत्या ‘मानवीय चिंता’ का विषय हैं तथा अगर अमेरिका से कहा जाता है तो वह स्थिति से निपटने के लिए भारत का सहयोग करने को तैयार है। 

इसको लेकर लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया कि चार दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी नहीं सुना कि अमेरिका के राजदूत ने भारत के आंतरिक मामलों के बारे में इस तरह का बयान दिया हो। हमने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में चुनौतियों का सामना किया और बुद्धिमत्ता के साथ सफलता हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here