तेलंगाना में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त, रेणुका चौधरी बोलीं, बीजेपी-बीआरएस से थक चुके हैं लोग

तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने शुरू हो गए हैं। तेलंगाना के नतीजे के शुरुआती रुझानों को देखें तो कांग्रेस ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है। इसी को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह भी है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी का भी बड़ा बयान आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं एक साल से अधिक समय से कह रही थी क्योंकि हमने जनता की नब्ज को पहचाना। हम समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है…जीत हमारी है, मुझे पूरा विश्वास है। 

चौधरी ने कहा कि लोग बीआरएस से थक चुके थे। बीजेपी और बीआरएस एक हैं- ये बात सभी समझ गए। वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस खेल में सबसे बड़ा नुकसान AIMIM, औवेसी को हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जो गलत कदम उठाया उसके पीछे का सच लोगों को समझ में आ गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति माना है… जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो देश की कोई भी ताकत हमारे खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती। 

यह पूछे जाने पर कि क्या बीआरएस नेता कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी कहती हैं, “बेशक! आज की राजनीति ऐसी ही है। वे हमारे संपर्क में हैं। कभी वे हमारे (विधायकों) को ले जाते हैं, कभी उनके यहां आते हैं।” राज्य में कांग्रेस पर्यवेक्षकों के आगमन के बारे में पूछे जाने पर पार्टी नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि हमें अपने किसी भी विधायक पर कोई संदेह नहीं है; हम उन पर भरोसा करते हैं और वे हम पर भरोसा करते हैं। लेकिन हमारी प्रक्रिया ऐसी ही है। चुनाव के बाद विधायकों से चर्चा करनी है, सीएम चुनना है और एक रिपोर्ट तैयार करनी है। तो, वे आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here