असम के श्रीभूमि जिले में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान विवाद उस वक्त भड़क उठा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता बिधु भूषण दास ने कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाय भालोबाशी’ गाया। यह गीत जिला सेवा दल की कार्यकारिणी समिति की बैठक में गाया गया था। भाजपा ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को “बांग्लादेश-प्रेमी” करार दिया और इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताया।
सोमवार को इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में यह बैठक चल रही थी, जहां दास ने अपने संबोधन की शुरुआत इस गीत से की। कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया और कांग्रेस पर बांग्लादेश के प्रति झुकाव का आरोप लगाया।
असम भाजपा इकाई ने एक्स पर लिखा, “कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश ने पूरे पूर्वोत्तर को शामिल करते हुए एक नक्शा जारी किया था, और अब कांग्रेस नेता असम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गा रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि कांग्रेस की राजनीति किस दिशा में जा रही है।”
राज्य के मंत्री अशोक सिंघल ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा से असम में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देती रही है। अब यह स्पष्ट है कि उसका लक्ष्य राज्य की जनसांख्यिकी को बदलकर ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का निर्माण करना है।”
बता दें कि ‘आमार सोनार बांग्ला’ गीत रवींद्रनाथ टैगोर ने 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में लिखा था। बांग्लादेश ने 1971 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इसे अपना राष्ट्रगान बनाया। बराक घाटी जैसे सीमावर्ती इलाकों में यह गीत अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गाया जाता है, लेकिन मौजूदा घटना ने इसे राजनीतिक विवाद का रूप दे दिया है।