कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। हालांकि, पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एबीवीपी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही है।

लड़की के पि‍ता ने सुनाया अपना पक्ष

मृतक लड़की के पि‍ता के अनुसार, एक मुस्लिम युवक जो कि उनकी बेटी का दोस्‍त था। वह छात्रा से एकतरफा प्‍यार करता था, लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर द‍ि‍या था। इसकी खुन्‍नस में उसने उसकी चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी। 

लड़की के पि‍ता ने बताया कि उन्‍होंने उक्‍त लड़के को समझाया था कि उसका प्रस्‍ताव हम स्‍वीकार नहीं कर सकते। हम हिंदू हैं और वो मुस्‍लिम। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। अगर वह दोस्‍ती रखना चाहता है तो हमें काेई दिक्‍कत नहीं है। 

साथ ही बताया कि उसके मामा को भी फोन पर समझाया था, लेकिन प्रस्‍ताव अस्‍वीकार करने पर लड़के ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।

लड़की के पि‍ता कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और खुद निगम के एक पार्षद भी हैं। उन्‍होंने पुलिस के सहयोग और त्‍वरित एक्शन पर संतुष्टि जताई है।