अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. उन्होंने एक विस्तृत पोस्ट में भारत की रूस के साथ बढ़ती नजदीकियों और व्यापारिक नीतियों का हवाला देते हुए यह कदम उठाने की बात कही. ट्रंप के इस बयान के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की विदेश नीति पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को यह आर्थिक झटका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का नतीजा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ मंच साझा कर विदेश नीति को व्यक्तिगत प्रचार का माध्यम बनाया, और अब देश को उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

https://twitter.com/INCIndia/status/1950536535683854565

ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या कहा?
अपने बयान में ट्रंप ने कहा, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में हमारे व्यापार संबंध संतुलित नहीं रहे. भारत दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और उसकी व्यापारिक बाधाएं बेहद कठोर हैं. इसके साथ ही भारत लगातार अपने सैन्य उपकरण रूस से खरीदता रहा है और वह रूस से ऊर्जा आयात करने वाला बड़ा खरीदार बन चुका है, जबकि पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन युद्ध रोकने की मांग कर रही है. इन परिस्थितियों को देखते हुए, भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना लागू किया जाएगा."