वियतनाम में जो बाइडन के भाषण पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज, ना करूंगा, ना करने दूंगा

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी भारत यात्रा के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा वियतनाम की यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर एक ताजा हमला किया। वियतनाम में बाइडन के संबोधन का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि उन्होंने प्रधान मंत्री से मानवाधिकारों और स्वतंत्र प्रेस के बारे में बात की थी। रमेश ने कहा, “मोदी बिडेन से कह रहे थे – “ना प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, ना करने दूंगा” कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।” रमेश ने कहा कि बाइडन वियतनाम में वही बातें कह रहे हैं जो उन्होंने भारत में मोदी के सामने कही थीं – मानवाधिकारों का सम्मान करने, नागरिक समाज की भूमिका और स्वतंत्र प्रेस पर।

कांग्रेस नेता का ट्वीट जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के बाद वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर आए बाइडन के बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा, “…और जैसा कि मैं हमेशा करता हूं, मैंने मोदी के साथ मानवाधिकारों का सम्मान, नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका और स्वतंत्र प्रेस तथा एक मजबूत और समृद्ध देश के निर्माण के महत्व को उठाया। हमने कई महत्वपूर्ण काम निपटाए।” शुक्रवार को, रमेश ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करने और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई थी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति बाइडन की टीम का कहना है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी।” रमेश ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडन अब 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है। मोदी-शैली में लोकतंत्र ऐसे ही चलता है।” बाइडन के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच आज शाम द्विपक्षीय बैठक हुयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here