कर्नाटक सरकार ने सरकारी टेंडरों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण दिया है. इसे लेकर बीजेपी हमलावर है. पार्टी के सांसद दिनेश शर्मा ने कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़े, आदिवासी जनजातियों का आरक्षण खत्म करना या कम करना चाहती है. पार्टी ने ऐसा कर्नाटक में करके दिखा दिया है. नेता ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के विरुद्ध कर्नाटक में जो 4% आरक्षण दिया है इसका सीधा असर वहां के दलितों, अनुसूचित, पिछड़े पर पड़ेगा.
शर्मा ने कहा कि खास बात तो है कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर कहते थे कि जब 1946 में भारत आजाद नहीं हुआ था तब ये बात आई थी, उन्होंने खड़े होकर विरोध किया था कि जब एक पक्ष धर्म के आधार पर पाकिस्तान मांग रहा है तो हम बची हुई जगहों पर धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते. यही बात देश आजाद होने के बाद 1947 में उन्होंने जब संविधान की संरचना की तो उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था दी और कहा कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं केवल जाति के आधार दिया जा सकता है.
‘कांग्रेस ने कई बार बाबासाहेब का अपमान किया’
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उन्होंने बाबासाहेब को दो बार चुनाव में हराया और उन्हें मंत्री नहीं बनने दिया, उन्हें संस्कृत भाषा लागू नहीं करने दिया. शर्मा ने आगे कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें थीं जिसमें कांग्रेस ने बाबा साहब का विरोध किया था. लेकिन अभी राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हर कोई संविधान की लाल किताब लेकर घूम रहे थे.
‘संविधान बदलने की बात कर रही है कांग्रेस’
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने खुलेआम घोषणा की कि हम संविधान में संशोधन करेंगे, संविधान को बदलेंगे. बीजेपी सांसद ने सवाल किया कि ये संविधान बदलने वाले लोग हैं क्या इन्हें बहुमत प्राप्त है? . दिनेश शर्मा ने कहा कि जब ये केंद्र में सत्ता में नहीं है तब ये धमकी दे रहे हैं कि संविधान बदल देंगे. जब सत्ता में आएंगे तो ये संविधान को वास्तव में खत्म कर देंगे.
‘दलित, आदिवासी, पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही कांग्रेस’
बीजेपी नेता ने कहा कि डीके शिवकुमार बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं. क्या वो उस प्रावधान को चुनौती दे रहे हैं जिसमें बाबा साहेब ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा जाति के आधार पर दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कई बार बाबा साहेब का अपमान कर चुकी है और आज भी वो उनके संविधान को पलटने की बात कर रही है, जबकि पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती है कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. सद ने कहा कि कांग्रेस बताए कि वो दलित, आदिवासी, पिछड़ों का आरक्षण क्यों कम करना चाहती है, पार्टी इन लोगों के साथ अन्याय क्यों करना चाहती है.