संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इसको लेकर राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. सोमवार को कांग्रेस संसदीय रणनीतिक कमेटी की बैठक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी और मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय हुआ कि पार्टी संसद में गौतम अडानी मुद्दे के साथ ही ‘फ्री एंड फेयर इलेक्शन’, सम्भल और प्रदूषण का मुद्दा भी सहयोगियों के साथ मिलकर उठाएगी.
बैठक में बनी रणनीति को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि आज पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. हम किन मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चाहते हैं, उस पर बातचीत की.
उन्होंने कहा, हमारे कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे हैं. इनमें गौतम अडानी का घोटाला, मणिपुर, चीन के साथ सीमा को लेकर समझौते जैसे मुद्दे हैं. आज हमने लोकसभा और राज्यसभा में मुद्दा उठाया है. हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे.
टीएमसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
टीएमसी ने भी सोमवार को बैठक की. ये बैठक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई. संभावना है कि बैठक में संगठनात्मक बदलाव, संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चर्चा हुई. बंगाल में उपचुनाव जीतने के दो दिन बाद टीएमसी की ये बैठक हुई है.
अभिषेक बनर्जी ने प्रस्ताव पेश किया
बैठक में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत रॉय समेत अन्य नेता मौजूद रहे. टीएमसी के एक नेता ने कहा, बैठक में संगठनात्मक मामलों के साथ-साथ शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर संगठन में बदलावों का प्रस्ताव पेश किया. इसकी समीक्षा होगी फिर ममता बनर्जी मुहर लगाएंगी.