जहां राहुल ने आरोप लगाए, वहां कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती: भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने राहुल पर चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत आरोप लगाने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा कि राहुल गांधी झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। यह प्रतिक्रिया राहुल के उस बयान पर आई, जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों को बीजेपी के पक्ष में ‘चुनावी नाटक’ बताया था। साथ ही, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की धांधली का भी आरोप लगाया था।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के दावों को तथ्यों से दूर करार देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में केवल 40 लाख नए वोटर जुड़े हैं, जबकि राहुल ने 1 करोड़ वोटरों की बढ़ोतरी का दावा किया था, जो उनके दावे से करीब 60% कम है। यादव ने तंज कसते हुए कहा, “जहां-जहां वोट बढ़े हैं, वहां कांग्रेस ने अधिकतर सीटें जीती हैं।”

राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ‘चुनावी खेल’ किया। उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर 1,00,250 वोटों की चोरी होने का दावा किया। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी को वहां 16 सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन केवल 9 सीटें ही मिलीं। उन्होंने महादेवपुरा में डुप्लिकेट वोटर, फर्जी पते और एक ही पते पर कई वोटरों के रजिस्ट्रेशन की बात कही।

भूपेंद्र यादव ने राहुल के आरोपों को आधारहीन बताया और कहा कि वे संवैधानिक संस्थाओं और अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल सेना की बहादुरी और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर सवाल उठाते हैं। यादव ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी बातें केवल हवा-हवाई हैं।”

उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि वह अपनी हार के लिए दूसरों को दोष देने की बजाय आत्ममंथन करे।

महादेवपुरा मामले पर राहुल गांधी ने डुप्लिकेट वोटर, गलत पते और एक ही पते पर कई वोटरों के पंजीकरण का जिक्र किया था, लेकिन यादव ने इसे बिना सबूत के आरोप करार देते हुए चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाना गलत बताया। उन्होंने कहा कि राहुल को अपने आरोपों का समर्थन ठोस सबूत से करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here