कांग्रेस का आरोप: न सर्वदलीय बैठक में पहुंचे, न कश्मीर गए पीएम मोदी

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, लेकिन इस बार उनका अंदाज थोड़ा अलग है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो तंज करते हुए पूछ रही हैं कि ‘आखिर पीएम मोदी कहां है मुझे उनकी चिंता है, भले ही उनसे घोर मतभेद हैं, लेकिन वो हैं तो हमारे प्रधानमंत्री इसीलिए जानना चाहती हूं, वो हैं कहां? उनकी तबियत तो ठीक है? .

दरअसल कांग्रेस नेता ने पहलगाम हमले को लेकर उनपर कटाक्ष किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब से लौटे तो जरूर- लेकिन वो हैं कहां?. उन्होंने कहा कि भारत आने के बाद पीएम ने Cabinet Committee on Security की मीटिंग में भाग लिया, ऐसा लगा था कि वो अगले दिन ही कश्मीर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पीएम बिहार रैली में चले गए. नेता ने सवाल किया कि क्या इस समय रैली की जानी चाहिए थी?.

पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता का हमला

इसके आगे उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आतंकी घटना के बाद लगा था कि पीएम पाकिस्तान को बड़ा संदेश देंगे, लेकिन उन्होंने तो पाकिस्तान का नाम ही नहीं लिया जैसे चीन का नहीं लेते हैं. नेता ने कहा कि दिल्ली में होने के बाद भी पीएम सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए. वहीं ऐसी खबरें भी आईं कि पीएम मोदी कुछ बड़ा करने वाले हैं लेकिन वो गायब रहे.

पीएम के कश्मीर न जाने पर उठाए सवाल

पीएम मोदी के कश्मीर न जाने पर भी कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लगा था कि दो दिन बाद वो कश्मीर जाएंगे और आतंकी हमले में जख्मी हुए लोगों और कश्मीरियों को हिम्मत देंगे, लेकिन वो नहीं गए. फिर लगा कि शायद राहुल गांधी के जाने के बाद वो कश्मीर जाएंगे, लेकिन आखिरकार वो नहीं गए. श्रीनेत ने कहा कि आज छह दिन हो गए, देश परेशान है, लगा शायद राष्ट्र को संबोधित करेंगे, लेकिन रिकॉर्डेड ‘मन की बात’ करने आए और उसमें भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.

‘आखिर पीएम मोदी कहां हैं ?…’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए, वहां सरकार ने माना कि चूक हुई है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई, ये किसकी जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा कि सरहद के 200 किलोमीटर तक आतंकी अंदर आ गए, सरकार को भनक तक नहीं लगी, इतना बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर कैसे हो गया. नेता ने कहा कि जहां हजारों टूरिस्ट थे, वहां कोई सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात था – All Party Meeting में झूठ क्यों बोला गया अनुमति को लेकर. उन्होंने फिर सवाल किया कि आखिर पीएम मोदी कहां हैं ?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here