औरंगजेब पर गरमाया विवाद, बढ़ी मकबरे की सुरक्षा, तैनात रहेंगे इतने जवान

औरंगजेब को लेकर विवाद जारी है और औरंगजेब को लेकर जमकर बयानबाजी की जा रही है. इस बीच, छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद स्थित औरंगजेब की कब्र को लेकर राज्य में माहौल गरमा गया है. बजरंग दल ने इस कब्र को हटाने की मांग की है. दूसरी ओर, धर्मवीर संभाजी महाराज प्रतिष्ठान के मिलिंद एकबोटे ने इस समाधि को नष्ट करने की चेतावनी दी है.

इसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने औरंगजेब की मजार पर सुरक्षा बढ़ा दी है. अब उस स्थान पर एसआरपीएफ की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है. इसमें 15 पुलिस कर्मी होंगे. दो पुलिस अधिकारी भी कब्र की सुरक्षा करेंगे. इसके साथ ही मिलिंद एकबोटे पर 5 अप्रैल तक छत्रपति संभाजीनगर जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

औरंगजेब की मजार को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन

बजरंग दल ने कहा है कि औरंगजेब का मकबरा हमें हमारी गुलामी, लाचारी और उत्पीड़न की याद दिलाता है. महाराष्ट्र सरकार को जल्द से जल्द इस कब्र को खोदना चाहिए. बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि वह स्वाभिमानी हिंदू समुदाय के साथ सड़कों पर उतरेगा. बजरंग दल ने कहा है कि अगर औरंगजेब की कब्र नहीं हटाई गई तो उसी दिन पूरे महाराष्ट्र में सभी तहसीलदार और जिला कलेक्टरों के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

रोहित पवार ने कही ये बात

औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति गरमा गई है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, औरंगजेब यहां 27 साल तक शासन नहीं कर सका. औरंगजेब का मकबरा इसका प्रतीक है. अगर आज यह कब्र हटा दी गई तो भविष्य में लोग हंगामा करेंगे. इसलिए रोहित पवार ने राय व्यक्त की है कि प्रतीक के तौर पर उस कब्र को न छूना उचित होगा।

कांग्रेस ने कब्र हटाने का विरोध किया

कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करना छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को मिटाने का एक तरीका है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को स्टंट नहीं करना चाहिए.

Aurangzeb Kabar1

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार औरंगजेब जैसी क्रूरता से काम कर रही है. गृह विभाग घासीराम कोतवाल की तरह चलाया जा रहा है. औरंगजेब का मकबरा वीरता का नहीं, बल्कि क्रूरता का मकबरा है.वह समाधि भी शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास का प्रमाण है.

भाजपा ने लगाया मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप

वहीं, भाजपा नेता अतुल भटखलकर ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को सजाने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि विपक्ष औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल बरसाता है. औरंगजेब की कब्र को सजाकर मुस्लिम तुष्टीकरण किया जा रहा है. इसलिए मैं विरोधियों को सिर्फ यही चेतावनी दूंगा कि आपने इतने वर्षों तक छत्रपति शिवाजी महाराज का सच्चा इतिहास छिपाने का पाप किया है. अब हिंदू समाज जाग गया है. यदि अब से आप औरंगजेब की कब्र को बचाने की कोशिश करेंगे तो हिंदू समुदाय आपको माफ नहीं करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here