कोलकाता। बंगाल में नंदीग्राम की मोहम्मदपुर सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज की है। तृणमूल कांग्रेस वहां खाता तक नहीं खोल पाई है। भाजपा ने इसे जनता की जीत करार देते हुए कहा कि यह बंगाल में ममता बनर्जी के कुशासन के अंत की शुरुआत है। राज्य के लोग आने वाले दिनों में तृणमूल को सभी जगह से उखाड़ फेंकेंगे।

मोहम्मदपुर सहकारी समिति

दूसरी तरफ, स्थानीय तृणमूल नेताओं का कहना है कि यह एक गैर राजनीतिक चुनाव है। इसमें किसी पार्टी का कोई प्रतीक नहीं रहता। मोहम्मदपुर सहकारी समिति जिस इलाके के अंतर्गत है, वहां 2021 से अब तक भाजपा का वर्चस्व है।

नंदीग्राम विधानसभा सीट

मालूम हो कि नंदीग्राम को भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। सुवेंदु ने 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता को नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पराजित किया था।