कटक। कटक के मणिसाहु चौक में शनिवार शाम एक अपार्टमेंट की असुरक्षित बालकनी अचानक ढह गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में अब्दुल जलिल, अब्दुल जाहिद और पांच वर्षीय अब्दुल मुजाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अन्य दो लोगों को तुरंत कटक बड़ा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, मणिसाहु चौक स्थित बक्सी बाजार में यह अपार्टमेंट पहले से ही असुरक्षित था। ढहती बालकनी का मलबा नीचे स्थित एक एस्बेस्टस घर पर गिर गया, जिसमें घर के अंदर मौजूद पांच लोग फंस गए।
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वहीं, कटक नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची।
हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और स्थानीय लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि असुरक्षित भवनों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।