आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी महिला विधायकों और सांसदों के साथ सड़क पर उतर आई हैं. सीएम ममता ने इस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली

कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली शुरू हो चुकी है. वह विधायकों और सांसदों के साथ पैदल चल रही हैं. वह कोलकाता के सरकारी RG Kar अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रेप और मर्डर के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रही हैं.

कोलकाता: बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

रिपोर्टिंग करते समय जिम्मेदार रहे मीडिया- महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मीडिया से एक रिक्वेस्ट किया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग करते समय मीडिया जिम्मेदार रहे. वास्तविक चिंताओं पर ध्यान देने की जरूरत है. फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने की जरूरत है.

ममता नहीं चाहती कि दोषियों को फांसी हो- बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी हमें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि वह कह रही हैं कि वह चाहती हैं कि दोषियों को फांसी हो, लेकिन हकीकत में वह ऐसा नहीं चाहतीं. हमारा विरोध जारी रहेगा. हम हाई कोर्ट जाएंगे.