उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाथ जोड़ पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करने वाले वायरल वीडियो पर बृहस्पतिवार को ‘दुख और पीड़ा’ व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि झुकना व नमस्कार करना मेरी आदत है। ये नहीं देखता सामने कौन है। कई बार बड़ी पीड़ा होती है, गिरावट की कोई सीमा होती है। बड़ा बुरा लगता है। धनखड़ ने कहा, मुझे आज कल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं। फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है। कौन सोशल मीडिया पर डाल देगा। कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा। कुछ कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पर क्लिप साझा किए जाने के एक दिन बाद धनखड़ ने कहा, एक सांविधानिक पद की गरिमा सिर्फ विनम्रता से ही बढ़ती है।
अखिल भारतीय न्यायिक सेवा पर सर्वसम्मति नहीं : सरकार
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में बताया, फिलहाल देश में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा पर सर्वसम्मति नहीं है। राज्य सरकारों और देश के 25 हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अलग-अलग राय के चलते केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। मेघवाल ने बताया कि कुछ राज्य व हाई कोर्ट इसके पक्ष में हैं, जबकि कुछ केंद्र की तरफ से प्रस्तावित फार्मूले में बदलाव चाहते हैं।
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 324 पद रिक्त
मेघवाल ने कहा, देश के 25 हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 324 पद खाली हैं। 1,114 स्वीकृत पदों के मुकाबले 790 न्यायाधीश कार्यरत हैं। उच्च न्यायपालिका में 114 महिला न्यायाधीश कार्यरत हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट में तीन न्यायाधीश शामिल हैं।
2018 से अब तक विदेश में 403 भारतीय छात्रों की मौत : सरकार
सरकार ने कहा कि 2018 से अब तक प्राकृतिक कारणों, दुर्घटनाओं व चिकित्सा स्थितियों सहित विभिन्न कारणों से 403 छात्रों की विदेश में मौत हुई। इसमें कनाडा में सर्वाधिक 91 मौतें हुईं।
ब्लॉक किए गए 122 यूट्यूब समाचार चैनल
सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में बताया कि दिसंबर, 2021 से देश की ‘संप्रभुता व अखंडता’ से जुड़ी सामग्री को प्रसारित करने के लिए 122 यूट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। चैनलों ने ऐसी सामग्री प्रसारित कीं, जो आईटी अधिनियम की धारा 69ए का उल्लंघन करती हैं। सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को प्रसारित सामग्री के संबंध में केबल टीवी नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के तहत कार्यक्रम कोड का पालन जरूरी है।
अबू धाबी में जल्द शुरू होंगी आईआईटी दिल्ली की कक्षाएं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली अबू धाबी में अपना परिसर जल्द खोलने जा रहा है। कुछ ही दिनों में वहां कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा, निजी विश्वविद्यालय विदेश में अपना विस्तार कर रहें हैं और दुनियाभर से छात्र भारत आने के लिए उत्सुक हैं। वहीं, सीबीएसई धीरे-धीरे 22 अनुसूचित भाषाओं में शिक्षण सामग्री लेकर आएगी।
प्रधान ने कहा कि 2014 की तुलना में आज छात्राओं की संख्या में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दो महीनों में शिक्षाविदों में 11 हजार से अधिक रिक्त पद भरे गए हैं। आदिवासी केंद्रित ब्लॉकों में 700 से अधिक एकलव्य स्कूल बनाए जा रहे हैं।
तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय बिल को मंजूरी
लोकसभा ने तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए बिल को मंजूरी दे दी। केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 को सदन ने विपक्षी सदस्यों के कुछ संशोधनों को खारिज करते हुए ध्वनि मत से पारित कर दिया।
9 साल में दोगुने हुए हवाई यात्री
मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को बताया, 2014 में 6 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थीं। 2023 में संख्या बढ़कर 14.5 करोड़ पहुंच गई है। उन्होंने बताया, सरकार हवाई यात्रा को किफायती बनाने पर जोर दे रही है। 2030 तक देश में सालाना 42 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर रहे होंगे।
19,711 करोड़ प्रदूषण से निपटने के लिए
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में बताया, प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र ने 19,711 करोड़ का फंड बनाया है। पंजाब, हरियाणा व यूपी में पराली जालाने की घटनाएं रोकने के लिए 2,440 करोड़ जारी किए गए। पराली से होने वाले प्रदूषण पर पूछे सवाल पर मंत्री ने कहा, पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों ने पराली से होने वाला प्रदूषण रोकने को उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पराली जलाने के सर्वाधिक मामले पंजाब के संगरूर जिले से आए हैं, जो सीएम भगवंत मान का गृह जिला है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बताया कि अल्पसंख्यकों में अलग से गरीबी का आकलन नहीं किया गया है।