400 पार के नारे पर एनडीए में ही मतभेद! शिंदे के बाद एक और सहयोगी ने कहा- नुकसान हो गया

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की जा रही है। इसी बीच एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे से एनडीए को नुकसान पहुंचा है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की जा रही है। इसी बीच एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे से एनडीए को नुकसान पहुंचा है।

केसी त्यागी ने दोहराई एकनाथ शिंदे की बात 

एकनाथ शिंदे के इसी बात जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दोहराई है। उन्होंने कहा कि ‘चार सौ पार’ वाले नारे को लेकर विपक्ष ने झूठा प्रचार किया  कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिल जाएगी तो संविधान में बदलाव किया जाएगा। इससे पहले केसी त्यागी ये बात बोल चुके हैं कि अग्निवीर योजना की वजह से लोगों में आक्रोश है।

महाराष्ट्र में भाजपा को मिली सिर्फ 9 सीटें

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में भाजपा के खाते में सिर्फ 9 सीटें मिली। एनसीपी शरद पवार गुट ने 8 सीटें जीती। कांग्रेस को 13 सीटें मिली। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 7 सीटें मिली। एनसीपी (अजित पवार) गुट को एक सीटें मिली। शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9 सीटें जीती।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को महज 240 सीटें मिली है। मोदी सरकार को टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू के समर्थन से सरकार चलानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here