दिलजीत दोसांझ ने मनमोहन सिंह के नाम किया कॉन्सर्ट, बोले- उन्हें बार बार नमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. हर किसी ने उन्हें याद किया, श्रद्धांजलि दी. तमाम बड़े सितारों ने उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वो लंबे समय से दिल-लुमिनाटी के नाम से टूर कर रहे हैं. शो के बीच उन्होंने मनमोहन सिंह को याद किया.

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टेज पर नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, “आज का हमारा कॉन्सर्ट है हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के नाम. बहुत सादी जिंदगी जी कर गए हैं मनमोहन सिंह जी. अगर मैं उनकी लाइफ की जर्नी की तरफ देखूं तो उन्होंने इतनी सादा जीवन जिया है कि अगर किसी ने उन्हें बुरा भी बोला तो भी उन्होंने उल्टा जवाब नहीं दिया. हालांकि पॉलिटिक्स के करियर में सबसे मुश्किल काम है, इस चीज से बचना”

दिलजीत दोसांझ ने क्या कहा?

दिलजीत ने आगे कहा, “आपने कभी लोकसभा का सेशन देखा है. हमारे पॉलिटिशियन ऐसे झगड़ते हैं जैसे नर्सरी क्लास के बच्चे. मतलब वो (बच्चे) भी नहीं झगड़ते हैं, जैसे ये लोग झगड़ते हैं. खैर में उसमें नहीं घुसना चाहता, लेकिन ये बात तो सिर्फ डॉ. मनमोहन सिंह जी के हिस्से आई है कि उन्होंने कभी किसी को पलटकर जवाब दिया नहीं. ये हमें उनकी जिंदगी से सीखना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “वो अक्सर एक शेर बोला करते थे, ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी है.’ ये बात मुझे लगता है आज के नौजवानों को सीखनी चाहिए, मुझे भी सीखनी चाहिए ये बात कि हमें कोई कितना भी बुरा बोले, कितना भी हमें भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य क्लियर होना चाहिए, आप फोकस होने चाहिए अपने काम को लेकर. क्योंकि जो आपको बुरा बोल रहा है वो भी भगवान का रूप है, सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है कि आप उसपर किस तरह रिएक्ट करते हैं.”

पूरी जिंदगी देश की सेवा में लगा दिया- दिलजीत

दिलजीत ने ये भी कहा, “एक और बड़ी बात जो मनमोहन सिंह जी के हिस्से आई है कि वो पहले ऐसे सिख थे, जिनके भारतीय करेंसी पर सिग्नेचर भी थे. जिस पैसों के पीछे पूरी दुनिया भाग रही है, उस पर उनके साइन थे, ये बहुत बड़ी बात है. ये आसान बात नहीं है इस मुकाम तक पहुंच जाना. आज हमारा सिर झुकता है एक ऐसे इंसान के लिए, जिन्होंने पूरा जीवन देशभक्ति और देश की सेवा में लगा दिया. मेरा बार-बार नमन है डॉ. मनमोहन सिंह जी को. आज का ये कॉन्सर्ट उनके नाम.”

दिलजीत का ये कॉन्सर्ट कहां का है, इसको लेकर उन्होंने तो कुछ जानकारी नहीं दी, लेकिन उनके कैप्शन से लग रहा है कि ये गुवाहाटी का वीडियो है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज का कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह के नाम.” उन्होंने ये वीडियो 29 दिसंबर को शेयर किया. वहीं 29 दिसंबर को उन्होंने गुवाहाटी में कॉन्सर्ट किया. इससे लग रहा है कि ये वीडियो गुवाहाटी का ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here