कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रही अटकलों पर स्पष्ट स्थिति जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जल्दी नहीं है और वह अपनी नियति जानते हैं। शिवकुमार ने मीडिया पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और सनसनीखेज बनाने का आरोप भी लगाया।
डीके शिवकुमार ने कहा, "कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बनने का समय नजदीक आ रहा है। इसे मीडिया में इस तरह पेश नहीं किया जाना चाहिए कि मैं जल्द ही मुख्यमंत्री बनूंगा। मुझे कोई जल्दी नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि झूठी खबरें फैलाने वाले मीडिया चैनलों या रिपोर्टरों के साथ भविष्य में सहयोग नहीं किया जाएगा।
शिवकुमार ने आगे कहा, "मुझे पता है कि मेरी नियति क्या है। ईश्वर ने मुझे जो अवसर दिए हैं, वह समय आने पर मिलेंगे। फिलहाल मेरा ध्यान लोगों की सेवा और बंगलूरू के लिए बेहतर प्रशासन देने पर है। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा हूं।"
कर्नाटक में लंबे समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा बनी हुई है। राज्य में इस साल के अंत तक मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें जोरों पर हैं। डीके शिवकुमार के नाम के साथ सिद्धारमैया की जगह लेने की संभावनाओं की भी चर्चा हो रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बार-बार कह चुके हैं कि वे पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
मई 2023 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के समय भी डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कड़ी टक्कर रही थी। पार्टी आलाकमान की समझाइश के बाद यह विवाद शांत हुआ था। लेकिन जैसे-जैसे सिद्धारमैया सरकार ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर रही है, मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें फिर से उभर रही हैं।