तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के निर्वाचन क्षेत्र में कल रात भीड़ ने शराब के नशे में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास कथित तौर पर पेशाब करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए उसे जबरन सड़क पर भी घुमाया। वहीं, कहा जा रहा है कि व्यक्ति को उस जगह को चाटने के लिए मजबूर किया गया, जहां उसने पेशाब की थी। घटना सिद्दीपेट जिले के गजवेल शहर की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। उसे रात में करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास पेशाब करते हुए देखा और उसे डांटा, जिसके बाद उसने माफी मांग ली। बाद में, हिंदुओं का एक समूह इकट्ठा हो गया और मुस्लिम व्यक्ति के पेशाब करने पर नाराजगी जताई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने जय श्री राम, भारत माता की जय और छत्रपति शिवाजी की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर अचानक व्यक्ति को पीटने लगे। बाद में पानी मंगाया गया और उस व्यक्ति से उस क्षेत्र को साफ करने के लिए कहा गया, जहां उसने पेशाब की थी।
भीड़ ने नारेबाजी करते हुए व्यक्ति के कपड़े फाड़कर उसे सड़क पर भी घुमाया। बाद में पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो व्यक्ति को जबरन सड़क के डिवाइडर की ओर ले गए और उसका चेहरा जमीन पर धकेल दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को उस जगह को चाटने के लिए मजबूर किया गया, जहां उसने पेशाब की थी। बाद में, पड़ोसी सांगापुर के मुसलमान मौके पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बंद का आह्वान भी किया। हालांकि, इलाके में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।