सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच पुलिस ने गायक के चचेरे भाई और डीएसपी रैंक के अधिकारी संदीपन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, संदीपन सिंगापुर में आयोजित उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां जुबीन गर्ग की मौत हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विशेष जांच दल (एसआईटी) संदीपन से पूछताछ कर रही है और उन्हें अदालत में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।
गौरतलब है कि 52 वर्षीय मशहूर गायक जुबीन गर्ग बीते महीने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले एक निजी यॉट पार्टी के दौरान वे समुद्र में तैरने गए, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पानी में औंधे मुंह मृत अवस्था में पाया गया।
घटना के बाद उत्सव को तत्काल रद्द कर दिया गया था। पुलिस को शक है कि पार्टी के दौरान किसी तरह की लापरवाही या विवाद इस हादसे की वजह बना हो सकता है। जांच एजेंसियां अब पार्टी में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने में जुटी हैं।