पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुधवार को पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘मां समान’ बताते हुए उनसे न्याय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने पहले कोई गलती की हो तो उसे माफ कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही उनकी बेटी स्वस्थ होंगी, वह उसे ओडिशा वापस ले जाएंगे।
पीड़िता के पिता ने टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी मेरे लिए मां समान हैं। अगर मुझसे कोई गलती हुई हो, तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं। मेरी एक ही मांग है कि मेरी बेटी को न्याय मिले। उसकी जान पहले है, करियर बाद में।”
स्मरण रहे कि सोमवार को उन्होंने राज्य सरकार की तुलना ‘औरंगजेब के शासन’ से की थी और कहा था कि अब उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा का भरोसा नहीं है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की और कहा कि यह प्रशासन पर निर्भर करेगा।
एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म 10 अक्तूबर को उस समय हुआ था जब वह अपने पुरुष मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीड़िता का मित्र भी शामिल है। इस घटना ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक बहस को तेज कर दिया है।