शाह के बस्तर दौरे के दौरान, तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

शनिवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से जुड़े कुल 86 नक्सलियों ने तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम ज़िले में आत्मसमर्पण कर दिया। ये सभी हेमचंद्रपुरम स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। आत्मसमर्पण करने वालों में 20 महिलाएं भी शामिल थीं।

चार एरिया कमेटी सदस्यों (एसीएम) सहित 86 माओवादियों ने नक्सलवाद के हिंसक रास्ते को छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नक्सलियों ने मल्टी जोन-1 के पुDuring Shah’s Bastar visit, 86 Naxalites surrendered in Telanganaलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए। 

चारों एरिया कमेटी सदस्यों पर था चार-चार लाख रुपये इनाम 
भद्रादी कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी रोहित राजू ने बताया कि चारों एरिया कमेटी सदस्यों (एसीएम) पर चार-चार लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि सभी नक्सलियों ने आदिवासी समुदायों के लिए किए जा रहे विकास और कल्याणकारी पहलों के बारे में जानने के बाद आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। 

इस वर्ष 224 नक्सली कर चुके आत्मसमर्पण 
पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक विभिन्न कैडर के 224 नक्सली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई(एम) पुरानी विचारधारा पर काम कर रहा है। आदिवासियों के बीच विश्वास और समर्थन खोने के बाद उग्रवादियों ने मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। 

तेलंगाना पुलिस की अपील- आत्मसमर्पण करने के लिए निकटतम थाने में करें संपर्क
तेलंगाना पुलिस ने माओवादियों से अपील की है कि जो भी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, वह अपने पारिवारिक सदस्यों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपने निकटतम थाने या जिला अधिकारियों के पास आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here