केरल के कासरगोड के ऊंचे इलाकों में भूकंप के लगे झटके, अरब सागर में था सेंटर

केरल के वेल्लारिककुंड पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मालोम, राजपुरम, कोन्नाक्कड़ और आसपास के इलाकों में कुछ सेकेंड तक झटके महसूस किए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, लोगों ने कहा कि उन्होंने इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए और जमीन के नीचे से कुछ अप्राकृतिक आवाजें सुनीं.

पुलिस के अनुसार इन इलाकों में कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके की वजह से उनके फोन टेबल से गिर गए और चारपाई हिल गईं. पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द ही विस्तृत जांच के लिए इलाकों का दौरा करेंगे और उसके बाद और जानकारी मिलेगी.

भूकंप की तीव्रता

इस बीच, यहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि तड़के उसे कंपकंपी जैसा अहसास हुआ और उसके तुरंत बाद उसने एक अजीब सी आवाज सुनी. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और यह रात करीब 1.30 बजे आया था. केएसडीएमए के एक बयान में कहा गया कि भूकंप का केंद्र अरब सागर में था.

इन इलाकों में लगे झटके

पुलिस के अनुसार, कुछ सेकंड तक चले भूकंप के झटके मालोम, राजापुरम, कोन्नक्कड़ और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए. विल्लारिककुंड पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीणों ने भूकंप के झटके महसूस किए और जमीन के नीचे से असामान्य आवाजें सुनीं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द ही विस्तृत आकलन के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई और यह रात करीब 1.30 बजे आया. केएसडीएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र अरब सागर में था और कासरगोड में भूकंप के झटके किसी घटना के कारण आए होंगे.

भूकंप के झटके महसूस

यह घटना केरल के वायनाड जिले में इसी तरह के भूकंप की सूचना मिलने के एक साल से भी कम समय बाद हुई है. 9 अगस्त, 2024 को मेप्पाडी पंचायत के कई इलाकों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह क्षेत्र उस समय भूस्खलन से प्रभावित था. रिपोर्ट के अनुसार, अनप्पारा, थज़थुवयालिल, पिनंगोडु और नेनमेनी गांवों के निवासियों ने कंपन की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को खाली करने की सलाह दी. एहतियात के तौर पर इस क्षेत्र के स्कूलों को भी जल्दी बंद कर दिया गया.

जमीन के नीचे से तेज आवाजें

रिपोर्ट के अनुसार, वायनाड में आए भूकंप आने के बाद पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों के कुछ हिस्सों से भी भूमिगत आवाजें और हल्के झटके आने की खबरें सामने आईं. ओट्टापलम और एडप्पल के निवासियों ने बताया कि उसी दिन सुबह करीब 10:30 बजे जमीन के नीचे से तेज आवाज़ें सुनाई दीं. केरल में बार-बार आने वाले भूकंपों ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान या चोट की खबर नहीं आई है, लेकिन इन घटनाओं ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी और तैयारियों को बढ़ाने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here