प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में एक बड़े तलाशी अभियान को अंजाम दिया है। ईडी की टीमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 15 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं।
यह अभियान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा 30 जून को दर्ज की गई FIR से संबंधित है, जिसमें आरोप है कि मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी के बदले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और अन्य सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। जांच में सामने आया कि इस जानकारी का इस्तेमाल कुछ मैनेजर और बिचौलियों द्वारा किया गया, जिससे संबंधित मेडिकल कॉलेजों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई।
तलाशी में सात मेडिकल कॉलेजों के परिसरों के साथ-साथ कथित आरोपियों के निजी ठिकानों को भी शामिल किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शैक्षणिक संस्थानों में मानकों के पालन और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले संभावित घोटालों का पर्दाफाश हो सकता है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस प्रकार से सरकारी अधिकारियों को गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए रिश्वत दी गई और किस हद तक इस नेटवर्क का असर मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण मानकों पर पड़ा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।