मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घातक सीरप को अब मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। मामले में निर्मात्री तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी से जुड़े कई परिसरों में छापामारी की। फिलहाल, छापामारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आनी बाकी है।
कंपनी मालिक गिरफ्तार
श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को चेन्नई में मध्य प्रदेश पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब ED द्वारा उनकी कंपनी के परिसरों में छापेमारी की जा रही है।
कोल्ड्रिफ सीरप से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इस जहरीले कफ सीरप के सेवन से 22 बच्चों की मौत हो गई। राजस्थान में भी इस दवा के सेवन से कई बच्चों की जान गई।
कई राज्यों में बैन
घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस सीरप की बिक्री पर रोक लगा दी। इसके बाद राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भी इसे प्रतिबंधित कर दिया गया।
चिकित्सकों की चेतावनी
बाल रोग विशेषज्ञों ने चेताया है कि बिना चिकित्सकीय सलाह के बच्चों को दवा देना बेहद खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के कफ सीरप से बच्चों के फेफड़ों में बलगम पतला हो जाता है, जिसे नवजात आसानी से बाहर नहीं निकाल पाते। इसलिए माता-पिता को बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न कराने की सख्त हिदायत दी गई है।