चुनाव आयोग ने 474 गैर-मान्यता प्राप्त दलों को सूची से हटाया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया है। आयोग ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि पिछले छह वर्षों में चुनाव न लड़ने और अन्य नियमों के उल्लंघन के कारण ये कदम उठाया गया।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह डी-लिस्टिंग प्रक्रिया के दूसरे चरण का हिस्सा है। पहले चरण में 9 अगस्त को 334 ऐसे दलों को सूची से हटाया गया था। अब 18 सितंबर को 474 और दलों को हटा दिया गया। इन दो महीनों में कुल 808 आरयूपीपी को सूची से बाहर किया गया।

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि डी-लिस्टिंग के बाद कुल 2,046 आरयूपीपी बच गए हैं। इनमें छह राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त दल और 67 राज्य स्तरीय दल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here