देश में लेकसभा चुनाव की दुंदुभी बजने के बाद से ही चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। लोकसभा चुनाव में निष्पक्षता और शुचिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस बीच, तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में पूर्व सीएम केसीआर के वाहन की तलाशी ली गई है। सूर्यापेट की यात्रा के दौरान निर्वाचन अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। बीआरएस ने कहा कि जिले के एडुलापर्रे टांडा चेक पोस्ट पर वाहन की जांच की गई।
बीआरएस ने बताया कि केसीआर किसानों से मिलने और उनके खेतों का निरीक्षण करने के लिए वे सूर्यापेट जा रहे थे। सूर्यापेट इस समय कथित तौर पर सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा है।
गौरतलब है कि तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है। यहां 13 मई को मतदान होना है।