बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित डीप फेक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कहीं उन्हें हवा में उड़ते हुए दिखाया जा रहा है, तो कहीं अमेरिकी पुलिस द्वारा मंच से हटाते हुए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शास्त्री ने अपने दरबार में कहा कि ये वीडियो एआई तकनीक से बनाए गए फर्जी वीडियो हैं और इसके पीछे विदेशी ताकतें हैं जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक, दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बताया है कि आईटी विशेषज्ञों की 22 सदस्यीय टीमें इस काम में लगी हैं। इन्हें स्पॉन्सर कर फेक वीडियो तैयार करवाए जा रहे हैं और इंटरनेट पर प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “हम मंच से झूठ और पाखंड का पर्दाफाश करते हैं, इसलिए कुछ लोग हमसे नाराज हैं। बालाजी सरकार की कृपा से तांत्रिकों की दुकानें बंद हो गई हैं, अब वे हमें निशाना बना रहे हैं। लेकिन बालाजी के आशीर्वाद से कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र की कामना के साथ पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं।
धाम प्रबंधन ने भी बताया कि ऐसे डीप फेक वीडियो और झूठी सूचनाओं पर नजर रखने के लिए एक विशेष मॉनिटरिंग टीम सक्रिय की गई है, जो सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
कमल अवस्थी, मीडिया प्रभारी, बागेश्वर धाम ने कहा— “जो लोग इंटरनेट मीडिया पर बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”