नई दिल्ली। संसद में बजट पेशी से पहले एनडीए के दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग हुई है. बजट को लेकर हुई इस मीटिंग में तय किया गया है कि सभी सहयोगी दलों के सांसद कल सदन में मौजूद होंगे. इस दौरान यह चर्चा की गई कि बजट को लेकर एनडीए सहयोगी दलों के सांसद सदन के भीतर और बाहर एकजुट रहें. मीटिंग में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और एल मुरूगन मौजूद थे. मीटिंग में निर्देश दिया गया है कि बजट को लेकर तमाम सांसद और मंत्री एक स्वर में अपनी बात रखेंगे. सदन में प्रबंधन और विपक्ष की बात का मुकाबला करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई. संसद का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ है और पहले दिन सदन में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया।
इसके बाद मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना सातवां बजट पेश करेंगी. इसके साथ वह इतिहास रचने जा रही हैं और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी, जिन्होंने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. लोकसभा और राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर 20 घंटे की चर्चा होने की संभावना है. निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों को शामिल करते हुए अलग-अलग बहस होने की उम्मीद है।