केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि उरी और बालाकोट हमले पश्चिमी मोर्चे पर बढ़ते आतंकवाद को भारत का करारा जवाब था। एस जयशंकर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ‘भारत और विश्व’ विषय पर पंडित हृदय नाथ कुंजरू मेमोरियल व्याख्यान 2024 को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि उरी और बालाकोट हमले से भारत ने विश्व को जीत का संदेश दिया है। जयशंकर ने भारत के मजबूत होते वैश्विक पदचिह्न के बारे में बोलते हुए कहा कि पश्चिमी मोर्चे के आतंकवाद को करारा जवाब मिला। वैश्विक व्यवस्था के आर्थिक और राजनीतिक पुनर्संतुलन में प्रगति हुई है। G20 ने G7 पर कब्जा कर लिया है। कई नए समूह और तंत्र अस्तित्व में आए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की सूची में बदलाव आया है और भारत पिछले दशक में छह स्थान ऊपर आ गया है।