ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने ने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता अशोक का भाजपा में शामिल होना यह बताता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की असली टीम और भाजपा की ‘बी' टीम कौन है।
सांसद ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान मस्जिदों की रक्षा करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं और उन्हें सोचना चाहिए कि बाबरी मस्जिद अभी भी मौजूद है।
ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम विरोधी नहीं थे, लेकिन संघ उन्हें इस्लाम विरोधी के रूप में चित्रित करने की कोशिश करता है। उन्होंने संबोधन में पूछा, ‘अशोक चव्हाण ने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी। मैंने सुना है कि कमलनाथ भी ऐसा कर सकते हैं।
एआईएमआईएम को एक समय भाजपा की बी टीम कहा जाता था। अब मुझे बताएं कि आरएसएस की असली टीम कौन है? भाजपा की असली टीम कौन है?' सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'हमें अपने समाज के उन सांपों को पहचानना चाहिए जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमें डरा रहे हैं'।
अजित पवार पर भी साधा निशाना
इसके बाद ओवैसी ने राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा, 'मैंने सुना है कि अजित पवार अपनी पत्नी को अपनी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतार रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में क्या हो रहा है?'