वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी साइरिएक जॉन का गुरुवार को निधन हो गया। केरल के कोझीकोड में कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जॉन ने 90 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शोक जताया।

1952 से सक्रिय कांग्रेस सदस्य रहे जॉन पहली बार कलपेट्टा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस (रिक्विजिशनिस्ट) से केरल विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस सदस्य के रूप में पांचवीं, छठी और सातवीं केरल विधानसभा में भी प्रतिनिधित्व किया। जॉन तिरुवंबडी निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार जीतकर विधानसभा पहुंचे।

जॉन ने 24 मई, 1982 से 29 अगस्त, 1983 तक के करुणाकरण के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कृषि मंत्री के रूप में काम किया। सहकारी क्षेत्र में जॉन की लंबे समय से भागीदारी रही। केरल की थामरस्सेरी में सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष और केरल राज्य सहकारी विपणन महासंघ के अध्यक्ष रहे पी साइरिएक जॉन रबर बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके थे।

जॉन केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की कार्यकारिणी के भी सदस्य रहे। उन्होंने केपीसीसी की किसान शाखा, करशाका कांग्रेस राज्य समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। मालाबार क्षेत्र में जॉन का उल्लेखनीय योगदान माना जाता है। अधिकांश जीवन कांग्रेस में रहने वाले जॉन कुछ समय के लिए कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में भी चले गए थे। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले जॉन 2007 में कांग्रेस में लौट आए थे।