कर्नाटक के कलबुर्गी में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती भारत के हित में नहीं है। खरगे ने आरोप लगाया कि ट्रंप द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भारतीय जनता और उद्योगों को नुकसान हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया, "दोस्ती बाद में, देश पहले।"
खरगे ने भारत की पुरानी विदेश नीति का भी समर्थन किया और कहा कि भारत को तटस्थ और गैर-संरेखित विदेश नीति पर कायम रहना चाहिए। वहीं, जीएसटी दरों में हालिया संशोधन को उन्होंने गरीबों के हित में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया, लेकिन साथ ही भाजपा सरकार पर वर्षों तक जनता को परेशान करने का आरोप भी लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी की चीन सीमा विवाद में की गई कार्रवाई पर भी खरगे ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर एकजुट है और किसी भी तरह से मोदी को मनमानी करने नहीं देगा।
इसके अलावा, उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलित और पिछड़ों के लिए छात्रवृत्ति, किसानों को खाद की कमी, और 'वोट चोरी' जैसे मुद्दों को मुख्य एजेंडा बनाने की बात कही। खरगे ने कर्नाटक में स्थानीय चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल को भी स्वागत योग्य कदम बताया।