‘चारा चोर’ से लेकर ‘यात्रा’ तक… राहुल-तेजस्वी पर संबित पात्रा का कटाक्ष

भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद से विपक्ष बार-बार उन्हीं पुराने सवालों को उठाता है और जनता भी उनकी हताशा को देख रही है। पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार “चोरी” जैसे आरोप लगाते हैं, मानो यही उनका पसंदीदा शब्द हो।

राहुल गांधी और तेजस्वी पर तंज
संबित पात्रा ने कहा कि कभी राफेल मामले पर “चौकीदार चोर” का नारा लगाया गया, तो अब “वोट चोरी” की बात कही जा रही है। उन्होंने व्यंग्य किया कि जैसे यूपी में दो युवा नेता राजनीति करते थे, वैसे ही अब बिहार में भी दो नेता मिलकर “यात्राओं” पर निकले हैं। एक को “चारा घोटाले” से जोड़ा गया और दूसरा परिवार “देशभर में भ्रष्टाचार” से जुड़ा रहा है। अब ये दोनों संवैधानिक संस्थाओं को चोर बताने पर तुले हुए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

चुनाव आयोग पर भरोसा जताया
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कल विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के तकनीकी आधार पर जवाब दिए हैं। आयोग ने उदाहरण देकर स्पष्ट किया कि बिहार में 2003 से पुनरीक्षण प्रक्रिया होती रही है। बावजूद इसके, विपक्ष अफवाह फैलाकर देश में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर तीखा कटाक्ष
पात्रा ने विपक्ष से सवाल किया कि जब किसी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और वहां कोई रोक नहीं लगी है, तो विपक्ष खुद को किस आधार पर “बड़ी खंडपीठ” मान बैठा है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उससे जुड़े दल संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमला बोलते रहे हैं और चुनाव आयोग भी इससे अछूता नहीं है।

सोशल मीडिया पर भाजपा का व्यंग्य
इसी बीच, भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी की यात्राओं पर निशाना साधते हुए एक कार्टून पोस्ट किया। इसमें उनकी “भारत जोड़ो यात्रा”, “भारत जोड़ा न्याय यात्रा” और “वोटर अधिकार यात्रा” को रॉकेट की तरह दिखाया गया, जो उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here