देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान में बुधवार को हुई हल्की बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं पश्चिम बंगाल में शुष्क हवाओं के कारण दिन और रात दोनों में ठंडक बढ़ गई है। उधर, श्रीनगर में हुई ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे को बंद करना पड़ा।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर ओले गिरे। बारां जिले के छबड़ा में सर्वाधिक 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और चूरू में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग के अनुसार, अब राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट संभव है। जयपुर, बीकानेर, सीकर और अजमेर जैसे शहरों में अगले कुछ दिनों में सुबह और रातें और ठंडी हो सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को ओस और ठंड से बचाने के उपाय करें।
पश्चिम बंगाल में बढ़ी ठंडक, एक सप्ताह तक रहेगा शुष्क मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर दिशा से चल रही सूखी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाओं के न आने से तापमान में गिरावट जारी है। बुधवार को दार्जिलिंग का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और कालिम्पोंग का 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्रों में पुरुलिया सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 17 डिग्री रहा। कोलकाता में तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य के करीब है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं आने वाले दिनों में बंगाल और राजस्थान दोनों राज्यों में सर्दी का असर और बढ़ा देंगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरे पूर्वी और उत्तर-पश्चिम भारत में सर्दी का असर तेज होने की संभावना है।
घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, श्रीनगर-लेह हाईवे और राजदान दर्रा बंद
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते बुधवार को मुगल रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे और राजदान दर्रा को बंद करना पड़ा। बांदीपोरा जिले के राजदान दर्रे पर बर्फबारी के बीच फंसे सात नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। वहीं, लेह के द्रास सेक्टर में तीन से चार फुट तक बर्फ जम चुकी है।
बारिश के बाद जम्मू में भी ठंड बढ़ गई है। घाटी में मंगलवार की बारिश के बाद रात का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू में न्यूनतम तापमान 16 से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार देर शाम बर्फबारी और लगभग शून्य दृश्यता के बीच फंसे नागरिकों को बीएसएफ की टीम ने तेज हवाओं और जमा बर्फ के बीच खोज निकाला। यह त्वरित कार्रवाई कश्मीर के सबसे दुर्गम दर्रों में से एक में संभावित त्रासदी को टालने में मददगार साबित हुई।