गुजरात की सबसे हाई प्रोफाइल सीट गांधी नगर में एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सोनल पटेल ने उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. इस बार इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई और कुल 59.19 फीसदी वोट पड़े.
साल 2019 में इस लोकसभा सीट पर 66.08 फीसदी वोटिंग हुई थी. उस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 लाख 94 हजार वोट पाकर एक तरफा चुनाव जीत गए थे. जबकि कांग्रेस के चतुरसिंह जावंजी चावड़ा 3 लाख 37 हजार वोट पाकर 5 लाख 57 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से चुनाव हार गए थे. बीजेपी की इस स्ट्रांग सीट पर कई बार बीजेपी के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी भी इतने बड़े अंतर से जीत कर लोकसभा पहुंच चुके है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 लाख ने 7 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. यह गुजरात के इतिहास में सबसे बड़े अंतर होने वाली जीत है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 6,94,955 वोट मिले. वह 5,44,617 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भाजपा उम्मीदवार अमित शाह को 4,58,900 वोट मिले. वह 3,60,098 वोटों से आगे चले रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की सोनल पटेल को 98,802 वोट मिले.