तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के सिलसिले में सोमवार को जारी समन के तहत मंगलवार को हैदराबाद पुलिस के समक्ष पेश हुए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अभिनेता की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान उसका बेटा घायल हो गया था। अब पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया है कि घटना के करीब 20 दिन के बाद उनके बेटे को होश आया है और उन्हें अभिनेता और सरकार की तरफ से सपोर्ट भी मिल रहा है।
बच्चे के पिता ने दिया यह बयान
'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर की घटना में घायल हुए बच्चे के पिता भास्कर कहते हैं, "बच्चे ने बीस दिनों के बाद जवाब दिया...वह आज जवाब दे रहा है। अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार हमारा समर्थन कर रही है..."
नहीं कम हो रहीं अल्लू अर्जुन की मुश्किलें
गौरतलब है कि 4 दिसंबर की घटना ने अल्लू अर्जुन को विवादों में डाल दिया है, 13 दिसंबर को उनकी गिरफ्तारी, रविवार को उनके जुबली हिल्स स्थित आवास पर तोड़फोड़, और अब राजनीतिक विवाद के बीच हैदराबाद पुलिस द्वारा उन्हें समन जारी किया जाना। अभिनेता की परेशानी कम होने का नाम नहींं ले रही है। बता दें कि संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी और जब उन्होंने अपनी कार की सनरूफ से प्रशंसकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो स्थिति और बिगड़ गई।
अभिनेता पर लगा यह आरोप
इसके परिणामस्वरूप रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया। अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी। अगले दिन अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए। इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद, अभिनेता अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को संध्या थिएटर गए। हालांकि, अभिनेता ने इस आरोप का खंडन किया।