कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए सरकार को जमकर घेरा. पार्टी के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दूध, पेट्रोल सहित रोजमर्रा के लिए जरूरी चीजों के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि इतनी महंगाई से सरकार आखिर किसका संतुष्टीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है. हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे जनता परेशान हो रही है.
सदन में आम बजट 2025-26 पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार रोज नई-नई शब्दावली का इस्तेमाल करती है और अब उसने कहा है कि वह तुष्टीकरण के स्थान पर संतुष्टीकरण पर जोर दे रही है.उन्होंने कहा कि आम बजट में सरकार ने मनरेगा के लिए एक रुपया तक भी नहीं बढ़ाया. प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने अंत्येष्टि में लगने वाले सामान पर भी टैक्स लगाना नहीं छोड़ा है.
‘सरकार का बाजार और महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश में इतना महंगा पेट्रोल बेच कर सरकार आखिर किसे संतुष्ट कर रही है. 73 रूपए प्रति लीटर दूध खरीद कर भला कौन से लोग संतुष्ट है? उन्होंने कहा कि सरकार का बाजार और महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. हर चीज के दाम बढ़ गए हैं आम जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है लेकिन इसे कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे.
‘काश सरकार का बजट किसानों का दर्ज समझता’
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मखाना कारोबार को लाभ में लाने की बात कही थी और अब सरकार ने उसी बात को ध्यान में रखकर बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि काश सरकार का यह बजट पिछले कई महीनों से पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दर्द को समझ सकता.
‘अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई योजनाओं को बंद कर रही सरकार’
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने सदन में सरकार पर अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई योजनाओं को बंद कर दिया है .प्रतापगढ़ी ने कहा आज अलीगढ़, बनारस सहित तमाम शहरों के पारंपरिक उद्योग बंद हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो रही है.