पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों को लेकर राजनीति जोरों पर है। पंचायत चुनाव से पहले बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा हुई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपनी चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। वहीं अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग कृपया पंचायत चुनावों के दौरान आम लोगों के जीवन की रक्षा करे। आगे उन्होंने कहा कि हम फसलों की रक्षा के लिए बाड़ लगाते हैं। जब बाड़ ही फसलों को खा जाती है तो हम क्या करेंगे? 

इसी के साथ बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि लोकतंत्र को इन पंचायत चुनावों में मारा जा रहा है, इसका हत्यारा कौन है? राज्य चुनाव आयुक्त कृपया अपना काम करेंगे? आपको पता होना चाहिए कि हत्यारा कौन है।

https://twitter.com/ANI/status/1676859687525036032?s=20