पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राज्य अपनी समृद्ध परंपराओं, लुभावने परिदृश्यों, प्रकृति से गहरे जुड़ाव और जीवंत आदिवासी विरासत के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कामना की कि दोनों राज्य आने वाले वर्षों में विकास, प्रगति और सद्भाव की अपनी यात्रा जारी रखें.

पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों को स्थापना दिवस पर अलग-अलग बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मिजोरम के लोगों को उनके राज्य दिवस पर हार्दिक बधाई! यह जीवंत राज्य अपने लुभावने परिदृश्यों, गहरी परंपराओं और अपने लोगों की उल्लेखनीय गर्मजोशी के लिए जाना जाता है. मिजो संस्कृति विरासत और सद्भाव का एक सुंदर मिश्रण दर्शाती है. मिजोरम की समृद्धि जारी रहे और आने वाले वर्षों में शांति, विकास और प्रगति की इसकी यात्रा और भी अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचे.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1892525182780317777

‘लुभावनी जैव विविधता इस राज्य को खास बनाती है’

वहीं, एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा, ‘अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य दिवस पर बधाई! यह राज्य अपनी समृद्ध परंपराओं और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव के लिए जाना जाता है. अरुणाचल प्रदेश के मेहनती और गतिशील लोग भारत के विकास में बहुत योगदान दे रहे हैं, जबकि उनकी जीवंत आदिवासी विरासत और लुभावनी जैव विविधता इस राज्य को वास्तव में खास बनाती है. मैं कामना करता हूँ कि अरुणाचल प्रदेश समृद्ध होता रहे और आने वाले वर्षों में प्रगति और सद्भाव की अपनी यात्रा जारी रखे.

1987 में अरुणाचल प्रदेश को मिला पूर्ण राज्य का दर्जा

हर साल 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. अरुणाचल प्रदेश को साल 1962 से पहले नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) के नाम से जाना जाता था. वहीं, 20 फरवरी 1987 में अरुणाचल प्रदेश ने पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल किया. इसी कारण से तब से हर साल 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है. अरुणाचल प्रदेश इस साल अपना 39 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस राज्य की सीमा पड़ोसी देश भूटान और चीन से लगती है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1892525467170898059

‘मिजो संस्कृति विरासत और सद्भाव के सुंदर मेल को दर्शाती है’

अरुणाचल प्रदेश देश का 24 वां राज्य बना. वहीं, मिजोरम को भी उसी दिन यानी 20 फरवरी 1987 को मिजोरम को देश के 23 वें राज्य का दर्ज़ा प्राप्त हुआ. इससे पहले 21 जनवरी 1972 को मिजोरम केंद्र शासित राज्य बना. फिर 1976 में मिज़ो नेशनल फ्रंट के साथ हुई संधि के मुताबिक उसे पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ. वहीं,पीएम मोदी ने लोगों के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि मिजो संस्कृति विरासत और सद्भाव के एक सुंदर मेल को दर्शाती है.