गुजरात के राजकोट जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार सिटी बस ने चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना का CCTV भी सामने आया है. CCTV में देखा जा सकता है कि इंदिरा सर्कल के पास जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल खुलता है, वैसे ही एक सिटी बस अनियंत्रित हो जाती है और रास्ते से जा रहे पांच राहगीरों को कुचल देती है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो जाती है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

बताया जा रहा है कि ये हादसा बुधवार शाम के समय हुआ. इंदिरा सर्कल के पास जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल खुला, एक सिटी बस चलते ही अनियंत्रित हो गई. यह देख लोग चीख-पुकार मचाने लगे. बस से पांच राहगीरों को कुचल दिया. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आक्रोशित लोगों ने बस में की तोड़फोड़

इसी बीच आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालक नशे में था. मामला सुलझाने पहुंची पुलिस को लोगों ने घेर लिया और हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. वहीं मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. सूचना पर राजकोट पुलिस कमिश्नर ब्रजेश झा भी पहुंच गए.

बस ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

राजकोट पुलिस कमिश्नर ब्रजेश झा ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस कमिश्नर ने मृतकों के परिजनों से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बस ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.