गुजरात: टी-शर्ट पर एक नारा और विधानसभा से निकाल दिए गए आप विधायक

आम आदमी पार्टी विधायक हेमंत खावा मंगलवार को गुजरात विधानसभा में टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. इस पर एक स्टीकर लगा था, जो कि भूमि सर्वेक्षण के विरोध में था. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और स्टीकर हटाए के लिए कहा. जब विधायक ने स्टीकर नहीं हटाया तो स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया. विधायक की टी-शर्ट पर दोषपूर्ण भूमि मानचित्रण कार्य रद्द करें नारा छपा हुआ था.

विधायक हेमंत खावा की टी-शर्ट पर लगे स्टीकर को लेकर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि सदन के अंदर इस तरह के विरोध की अनुमति नहीं है. इस पर विधायक ने कहा कि वो केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे. वो चाहते हैं कि कृषि भूमि रिकॉर्ड को अंतिम रूप देने के लिए जारी भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया की वजह से किसानों को जो समस्याएं हो रही हैं, उससे सरकार को रूबरू कराएं.

मैं सरकार को किसानों की समस्याएं बता रहा हूं

जामनगर जिले की जामजोधपुर सीट से आप विधायक खावा ने कहा, मैं विरोध नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ सरकार को किसानों की समस्याएं बता रहा हूं. उन्होंने अपनी बात जारी रखी और सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों से उन्हें सम्मान के साथ बाहर निकालने के लिए कहा.

अर्जुन मोधवाडिया का राहुल गांधी पर हमला

उधर, विधानसभा में भाजपा विधायक अर्जुन मोधवाडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला. विधायक ने कहा कि उनको पार्टी विरासत में मिली है लेकिन वो घोड़े और गधे में अंतर नहीं कर सकते. अर्जुन मोधवाडिया ने ये टिप्पणी राहुल के उस बयान पर की, जिसमें उन्होंने गुजरात दौरे पर कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि गुजरात में पार्टी का कौन सा नेता रेस का घोड़ा है और कौन सा बारात में इस्तेमाल किए जाने वाला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here