हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी जीत होगी…इस सवाल को लेकर पोल ऑफ पोल्स के पूर्वानुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलने की बात कही है. बीजेपी का भी अच्छा प्रदर्शन रहने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि पोल ऑफ पोल्स अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों को मिलाकर तैयार किया जाता है. 

हरियाणा में आज यानी शनिवार को 90 विधानसभा सीटों मतदान हुए हैं. हरियाणा में 5 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज 61 फीसदी से अधिक रहा है. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर में भी 90 विधानसभा सीटें हैं. जम्मू रिजन में 43 विधानसभा सीटें हैं, जबकि कश्मीर रिजन में 47 विधानसभा सीटें हैं. प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. वहीं, बीजेपी, पीडीडी और अन्य दल अकेले चुनावी रण में उतरे हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर एजेंसियों के एग्जिट पोल

सर्वे एजेंसीबीजेपीकांग्रेस+NCपीडीपीअन्य
पीपल्स पल्स23-2746-507-114-6
आजतक सी वोटर27-3240-4806-1206-11
एक्सिस माय इंडिया24-3435-4504-0608-23
गुलिस्तान न्यूज29340621

हरियाणा चुनाव पर एजेंसियों के एग्जिट पोल

सर्वे एजेंसीबीजेपीकांग्रेसअन्य
आजतक सी-वोटर20-2850-5810-14
पीपल्स पल्स20-3249-615-9
रिपब्लिक मैट्रिज215910
रिपब्लिक पी- मार्क27-3551-613-6
पोल स्ट्रैटजी23-3353-633-5
जिस्ट TIF रिसर्च29-3745-534-6

हरियाणा चुनाव 2019 का रिजल्ट

2019 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पार्टी 6 सीटों से बहुमत से दूर रही. कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया था. इनके अलावा दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 10 सीटें जीतीं और किंगमेकर बन गई. शेष सीटें अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीयों ने जीतीं. बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने में असमर्थ थी, इसलिए उनसे जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और फिर सत्ता पर काबिज हो गई.