ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में सोमवार से शुरू हुई बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। इस चर्चा का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित करेंगे और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को चर्चा का समापन भाषण देंगे।
राज्यसभा में भी आज से चर्चा की शुरुआत
आज से राज्यसभा में भी पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होगी। इस मुद्दे पर सदन में कुल 16 घंटे की चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया है, जिसमें कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय मिला है। चर्चा की शुरुआत विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।
ट्रंप के बयान को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के दावों को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने व्यापार बंद करने की चेतावनी देकर दोनों देशों के बीच तनाव कम कराया। हालांकि भारत सरकार पहले ही इन दावों को खारिज कर चुकी है, लेकिन विपक्ष राज्यसभा में इस मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकता है।
विदेश नीति और सुरक्षा को लेकर विपक्ष का हमला
राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपेक्षित समर्थन नहीं मिला। इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा खामी को लेकर भी विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है।
लोकसभा में सोमवार को क्या रहा खास
सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत अब आतंकी घटनाओं पर डोजियर नहीं भेजता, बल्कि ठोस कार्रवाई करता है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 22 मिनट चले सैन्य अभियान में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर तथ्यों से बचने और गोलमोल जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के दावों, सुरक्षा में चूक और आतंकियों के मूवमेंट को लेकर सरकार से जवाब मांगा। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया, जबकि सपा के राजभर ने भी सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए।
सरकार का पलटवार: जयशंकर और राजनाथ सिंह का जवाब
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने साफ कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई प्रत्यक्ष संवाद नहीं हुआ। उन्होंने संकेत दिया कि संघर्ष विराम की पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी, जिसे भारत ने स्वीकार किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से सैन्य कार्रवाई रोकने की मांग पर भारत ने युद्धविराम की बात मानी।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि वे नेता विपक्ष बनने के योग्य नहीं हैं और भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं।