अरुणाचल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। फिलहाल, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके मद्देनजर कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने तवांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबानसिरी, ईस्ट सियांग, वेस्ट सियांग, दिबांग वैली और अंजाव जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। शुक्रवार को ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, पाक्के-केसांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट सियांग और दिबांग वैली जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया।

बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। राज्य के नामसाई, चांगलांग, तिरप, लोहित और लोअर दिबांग वैली जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। मध्य और पूर्वी अरुणाचल में संभावित बाढ़, नदियों का जलस्तर बढ़ना और भूस्खलन का खतरा है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। रविवार को बारिश का दायरा बढ़ने की संभावना है, जिससे पश्चिमी अरुणाचल के कई जिलों में भी असर दिख सकता है। स्थानीय प्रशासन को आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्नाटक में बारिश, बंगलूरू में ऑरेंज अलर्ट
कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है। राजधानी बंगलूरू और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि कुछ स्थानों पर 11 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में बंगलूरू में 52.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोलार जिले के तमका में 102 मिमी और कलबुर्गी में 72.5 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के कारण अस्थायी बिजली कटौती, कमजोर पेड़ों की शाखाओं का गिरना और कच्चे मकानों को नुकसान होने की संभावना है। आने वाले तीन दिनों में कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोट, कोप्पल, बल्लारी और विजयनगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

सावधानियों की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा टालें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here